Electric Scooter: डे टाइम रनिंग लाइट, साइड स्टैण्ड सेंसर और डिस्क ब्रेक के साथ आया 4 घंटे में फुल चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, इतनी है कीमत
ABP News
New Electric Scooter: भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुआ है. AMO Electric Jaunty Plus ई-स्कूटर फुल चार्ज में 120 किमी. तक की रेंज ऑफर करता है. जानें इसकी कीमत और फीचर्स
AMO Electric Jaunty Plus: इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन कंपनी AMO Electric ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Jaunty Plus लॉन्च किया है. इसकी कीमत 110,460 रुपये रखी गई है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर फुल चार्ज में 120 किमी. तक की रेंज ऑफर करता है. स्कूटर की बिक्री 15 फरवरी से होने जा रही है, जो कंपनी के देश भर में मौजूद 140 डीलरशिप पर उपलब्ध होगा. इसका सीधा मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक एस1 (Ola Electric S1) और इसी रेंज के बाकी स्कूटर्स के साथ रहने वाला है. ओला एस1 की कीमत करीब 1 लाख रुपये है और यह 121KM की रेंज का दावा करता है.
ऐसा है डिजाइनडिजाइन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ हेडलैम्प को फ्रंट काउल के सेंटर में दिया गया है. इसमें हैंडबैग एलईडी टर्न इंडिकेटर स्कूटर के लुक को और भी आकर्षक बना देते हैं. स्कूटर के फ्रंट में स्टोरेज स्पेस दिया गया है, वहीं इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर स्कूटर से जुड़ी ढेर सारी जानकारी दिखाता है. पीछे की तरफ एलईडी टेललाइट्स और पिलियन राइडर के लिए ग्रैब रेल मिलता है.