
Electric Scooter: इलेक्ट्रिक वाहनों के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, ऐसे चूना लगा रहीं फर्जी वेबसाइट्स
Zee News
नई दिल्लीः भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार खड़ा हो रहा है. लोग भी इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. लेकिन, साइबर ठग लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों के नाम पर धोखा दे रहे हैं और उनकी गाढ़ी कमाई उड़ा रहे हैं.
नई दिल्लीः भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार खड़ा हो रहा है. लोग भी इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. लेकिन, साइबर ठग लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों के नाम पर धोखा दे रहे हैं और उनकी गाढ़ी कमाई उड़ा रहे हैं. दरअसल, भारत में इलेक्ट्रिक वाहन के वितरकों और ग्राहकों को लक्ष्य करके व्यापक पैमाने पर गूगल ऐड के जरिये फिशिंग कैंपेन चलाया जा रहा है और लोगों को इससे अब तक चार से आठ करोड़ रुपये का चूना लग चुका है.
इलेक्ट्रिक वाहनों के नाम पर ठगी सिक्योरिटी फर्म क्लाउडसेक ने बुधवार को बताया कि उसने एक ऐसे कैंपेन का पर्दाफाश किया है, जिसमें गूगल ऐड का इस्तेमाल करके ग्राहकों से फर्जी वेबसाइट पर इलेक्ट्रिक वाहन की बुकिंग और डाउन पेमेंट के रूप में दो से चार लाख रुपये लिए जाते हैं.
