Electric Car Range: Jaguar I-Pace में दमदार रेंज, लेकिन दूसरी E-Car से लंबा सफर आसान नहीं, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार की जरूरत
ABP News
Electric Car Range: आजकल सभी इलेक्ट्रिक कारों की बातें कर रहे हैं. हम यह देखना चाहते थे कि एक इलेक्ट्रिक कार रोजाना के इस्तेमाल के लिहाज से कैसी है. हमने Jaguar I-Pace के साथ लॉन्ग ट्रिप राइड किया.
Electric Car Range: आजकल हर कोई इलेक्ट्रिक कारों की बातें कर रहा है और इसे लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी नजर आ रही है. इन सबके बीच हम यह देखना चाहते थे कि एक इलेक्ट्रिक कार रोजाना के इस्तेमाल के लिहाज से कैसी है. क्या रेंज की चिंता सच में इतनी चिंताजनक है कि इलेक्ट्रिक कारों को लेकर आपका नजरिया बदल जाए. इन सबको देखने के लिए हमने उस इलेक्ट्रिक कार को चुना जिसने रेंज के मामले में हमें अब तक सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. यह कार थी जगुआर आई-पेस (Jaguar I-Pace). हमने इस कार को पहले मुंबई में चलाकर देखा और बाद में इसे दिल्ली में भी चलाया. इस दौरान हमें इसमें अच्छी रेंज मिली थी और यह अब तक ट्राई किए गए किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन में सबसे अधिक थी. अब हम देखना चाह रहे थे कि यह इलेक्ट्रिक वाहन कुछ दिनों तक के रियल टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करतेगी. हमारा प्लान इसे बिना चार्ज किए ज्यादा से ज्यादा दिन बिताने का था. Jaguar I-Pace में WLTP रेंज 480 किमी तक होने का दावा किया गया है. हमारी योजना इसी के करीब जाने की थी. हमने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के लिए एक्सप्रेसवे को चुना और फिर शहर में बिना किसी चार्जिंग के ड्राइव किया.
95 प्रतिशत बैटरी पर मिली 387 किमी की रेंज