
Elections 2022 Voting Live: यूपी की 55, उत्तराखंड की 70 और गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर थोड़ी देर बाद शुरू होगी वोटिंग
ABP News
UP Goa Uttarakhand Elections 2022: यूपी में दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग है. साथ ही उत्तराखंड की 70 और गोवा की 40 सीटों के लिए मतदाता होगा. वोटिंग से जुड़ी हर अपडेट यहां पढ़िए.
Assembly Elections 2022 Live Updates 14 February: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रुहेलखंड के 9 जिलों की 55 सीटों के लिए आज मतदान है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा. 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान है. दूसरे चरण में होने वाले 55 सीटों में से बीजेपी ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था. सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे.
उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीट मतदान आज
