
Election 2022 Schedule: 5 राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, चुनाव आयोग के ऐलान के बाद ये बोले BJP-SP-AAP और Congress के नेता
ABP News
Election 2022 Dates: चुनाव आयोग के एलान के बाद बीजेपी समेत देश की तमाम पार्टियों ने प्रतिक्रियाएं देते हुए एक-दूसरे पर कटाक्ष किया और जीत के दावे किए. आइए आपको बताते हैं कि किस नेता ने क्या कहा.
Assembly Elections 2022: पांच राज्यों के चुनावी रण की तारीखों का ऐलान शनिवार को चुनाव आयोग ने कर दिया है. उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. मणिपुर में दो चरणों में जनता वोट डालेगी. जबकि मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में मतदान कराए जाएंगे. चुनाव आयोग के एलान के बाद बीजेपी समेत देश की तमाम पार्टियों ने प्रतिक्रियाएं देते हुए एक-दूसरे पर कटाक्ष किया और जीत के दावे किए. आइए आपको बताते हैं कि किस नेता ने क्या कहा.
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, आज चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के चुनावों की घोषणा की है. विधानसभा चुनाव एक प्रदेश के विकास और समृद्धि के साथ-साथ सशक्त राष्ट्र के स्तंभ भी होते हैं. केंद्रीय चुनाव आयोग ने जनता की सुरक्षा के लिए कुछ जरूरी निर्णय लिए हैं, जिनका हम दिल से स्वागत करते हैं. इनका पालन करना सभी राजनीतिक दलों की सामूहिक ज़िम्मेदारी है. मुझे यकीन है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की प्रदेश सरकारों के विकास और जनकल्याणकारी कार्यों पर जनता अपना विश्वास जताकर फिर मौका देगी.
