
Election 2022 Schedule: नामांकन से लेकर शिकायत तक...उम्मीदवारों से लेकर मतदाताओं के लिए खास हैं चुनाव आयोग के ये ऐप
ABP News
cVIGIL App: चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. लेकिन उससे पहले काम के ऐप के बारे में जान लें.
What is Suvidha App: चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यूपी में जहां 7 चरणों में चुनाव होंगे. वहीं मणिपुर में 2 चरण में वोट डाले जाएंगे. पंजाब- उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में चुनाव होगा.
तारीखों के घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि उम्मीदवार सुविधा ऐप के जरिए भी नामांकन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी और यह 28 जनवरी तक जारी रहेगी. 31 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए ही चुनाव आयोग ने यह अहम कदम उठाया है. इसी ऐप के जरिए लोग अपना नाम भी वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं.
