Election 2022: चुनावी मौसम में कैसा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रुटीन, खुद ही जान लाजिए आप
ABP News
PM Modi Routine: दोपहर को प्रधानमंत्री ने तीन राज्यों की चुनावी रैलियों को संबोधित किया. इससे पहले संसद भवन में ही पांच अलग-अलग क्षेत्र के गणमान्य लोगों से मुलाकात भी की.
Five State Assembly Election 2022: पांच राज्यों के चुनाव प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का दिन बेहत व्यस्त गुजर रहा है. एक तरफ सरकारी कामकाज और दूसरी ओर चुनावी कार्यक्रम. इन सबके बीच प्रधानमंत्री जबरदस्त तालमेल बनाए हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिन की शुरुआत सरकारी आवास पर ईमेल चेक करके की. अखबारों और समाचारों पर नजर डाली अपने पसंदीदा चैनल पर खबरें देखी और फिर संसद भवन आ गए. कुछ ज़रूरी राजनीतिक बैठक कर वे सुबह सवा ग्यारह बजे राज्यसभा में अपनी सीट पर बैठ गए. साढ़े ग्यारह बजे राज्यसभा में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया. कांग्रेस को घेरा और विपक्ष के सवालों पर प्रहार किया.
दोपहर को प्रधानमंत्री ने तीन राज्यों की चुनावी रैलियों को संबोधित किया. इससे पहले संसद भवन में ही पांच अलग-अलग क्षेत्र के गणमान्य लोगों से मुलाकात भी की. दोपहर दो बजे उत्तराखंड की वर्चुअल रैली को प्रधानमंत्री ने संबोधित किया और फिर जरूरी मुलाकातें और बैठकें कीं. भविष्य की रूपरेखा से जुड़ी इन बैठकों के बाद प्रधानमंत्री ने पंजाब की रैली को संबोधित किया. उससे पहले दोपहर का भोजन भी बैठकों में से समय निकालकर उन्होंने किया. बैठकों के दौर के बीच शाम को उत्तर प्रदेश की वर्चुअल रैली को उन्होंने संबोधित किया. आज भी देर रात तक प्रधानमंत्री की सरकारी बैठकों, अंतर-राष्ट्रीय फोनकॉल और फिर कुछ किताबों के पठन-पाठन का शेड्यूल रहा.