Eid al-Fitr 2021: आज नहीं दिखा चांद, अब 14 मई को मनाई जाएगी ईद; कल होगा रमजान का आखिरी रोजा
Zee News
गुरुवार को रमजान के महीने का आखिरी दिन है. यानी शुक्रवार 14 मई को ईद मनाई जाएगी. हालांकि कोरोना महामारी के चलते इस बार भी जामा मस्जिद के इमाम ने लोगों को घरों से नमाज पढ़ने की सलाह दी है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत देश के किसी भी हिस्से में बुधवार को ईद का चांद नजर नहीं आया है, इसलिए ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) का त्यौहार शुक्रवार को मनाया जाएगा. यानी गुरुवार को 30वां और आखिरी रोजा (Last Roza 2021) होगा. फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम ने बताया कि, 'बुधवार को देशभर में कहीं भी ईद का चांद नजर नहीं आया है. इसलिए ईद का त्यौहार शुक्रवार 14 मई को मनाया जाएगा. यानी गुरुवार को 30वां रोजा होगा और शव्वाल (इस्लामी कलेंडर का 10वां माह) की पहली तारीख शुक्रवार को होगी. आपको बता दें कि शव्वाल के महीने के पहले दिन ईद होती है.More Related News