
Egypt Train Accident: मिस्र में भयानक हादसा, दोनों ट्रेनों के टकराने से 32 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
Zee News
इस हादसे में एक ट्रेन चेनपुलिंग की वजह से ट्रैक पर रुक गई थी, जिसमें पीछे से आई ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई.
काहिरा: उत्तरी अफ्रीकी देश मिस्र में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है, जिसमें दो ट्रेनें आपस में टकरा गईं. इस हादसे की वजह से अबतक 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं. हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है, क्योंकि घायलों में कई की हालत बेहद नाजुक है. | Transport Ministry: the 2 trains in Upper Egypt's Sohag collided after unknown passengers pulled the emergency valve of the first train, causing it to stop and get smashed by the other one from behind. | : 50 people injured in collision of two trains in Upper Egypt: official from the Health Ministry to local media | ये हादसा मिस्र के सोहाग शहर के पास हुआ है. मिस्र में सार्वजनिक परिवहन की हालत बेहद खराब है. इस हादसे में एक ट्रेन चेनपुलिंग की वजह से ट्रैक पर रुक गई थी, जिसमें पीछे से आई ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई. जानकारी के मुताबिक कम से कम 32 लोग मारे जा चुके हैं और 66 लोगों के घायल होने की खबर है. मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुरुआती बयान में कहा कि हादसे में 50 लोग घायल हैं. हालांकि बाद में ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि आखिर हुआ क्या था. — Egypt Today Magazine (@EgyptTodayMag) — Egypt Today Magazine (@EgyptTodayMag)
SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.




