
Edible Oil Price: खाने का तेल अब होगा सस्ता! सरकार ने उठाया बड़ा कदम, इंपोर्ट ड्यूटी में की भारी कटौती
Zee News
Edible Oil Price: सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए खाने के तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा दिया है. सोया ऑयल और सनफ्लावर ऑयल पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाकर आधी कर दी है.
नई दिल्ली: Edible Oil Prices: महंगे खाने के तेल से आम लोगों को राहत मिलने वाली है. सरकार ने सोया तेल और सनफ्लावर तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी को 15 परसेंट से घटाकर 7.5 परसेंट कर दिया है. इससे पहले सरकार ने क्रूड पाम ऑयल पर भी इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की थी. अब देखा जाए तो सारे टैक्स मिलाकर प्रभाव ड्यूटी कटौती 8.25 परसेंट हो चुकी है. कुल ड्यूटी 38.50 परसेंट से घटकर 30.25 परसेंट पर आ चुकी है. कुल ड्यूटी में एग्री सेस और सोशल वेलफेयर सेस भी शामिल है. इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती का सीधा फायदा आम लोगों के किचन के बजट पर पड़ेगा, हालांकि इंपोर्ट ड्यूटी में ये कटौती 30 सितंबर तक के लिए ही है. अभी सरकार सालाना 1.5 करोड़ टन खाने के तेल का इंपोर्ट करती है, जिस पर करीब 70,000 करोड़ रुपये का खर्च आता है. जबकि देश की सालाना खपत 2.5 करोड़ टन खाने के तेल की है. भारत में मलेशिया और इंडोनीशिया दोनों ही देशों से पाम ऑयल का आयात किया जाता है. भारत ने पिछले साल 72 लाख टन पाम ऑयल मलेशिया और इंडोनेशिया से मंगवाया था. कुल आयात में पाम तेल की हिस्सेदारी करीब 55 फीसदी है. 34 लाख टन सोया तेल का इंपोर्ट ब्राजील और अर्जेंटीना से और 25 लाख टन सनफ्लावर ऑयल को इंपोर्ट रूस और यूक्रेन से हुआ.More Related News
