
ED के वरिष्ठ अधिकारी राजेश्वर सिंह जल्द BJP कर सकते हैं ज्वाइंन, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कर चुकें हैं जांच
ABP News
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वरिष्ठ अधिकारी राजेश्वर सिंह जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, राजेश्वर सिंह की बीजेपी के प्रमुख नेताओं संग बातचीत चल रही है.
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वरिष्ठ अधिकारी राजेश्वर सिंह के जल्द बीजेपी में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी राजेश्वर सिंह की बीजेपी के प्रमुख नेताओं संग लगातार बातचीत चल रही है. बता दें, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर राजेश्वर सिंह हाई प्रोफाइल केस जैसे, एयरसेल-मैक्सिस, 2जी स्पेक्ट्रम, कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला और अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला जांच में शामिल रहे हैं. बीते दिन, राजेश्वर की बहन आभा सिंह ने अपने भाई के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर को शेयर किया. इस तस्वीर के शेयर करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि राजेश्वर ने, स्वैच्छिक रिटायमेंट का विकल्प चुना है.More Related News
