ED के रडार पर मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की संपत्तियां, जल्द हो सकती है ये बड़ी कार्रवाई
ABP News
ईडी ने दोनों के खिलाफ यूपी पुलिस द्वारा की गयी सिफारिश के आधार पर प्रयागराज में केस दर्ज किया था. ईडी की टीम जल्द ही मुख्तार से बांदा जेल और अतीक से गुजरात की साबरमती जेल में पूछताछ भी करेगी.
Atiq Ahmed And Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की संपत्तियां ईडी के भी रडार पर हैं. यूपी पुलिस के बाद अब ईडी ने भी मुख्तार और अतीक के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. दोनों माफिया के खिलाफ प्रयागराज में केस दर्ज करके ईडी उनकी संपत्तियों की छानबीन कर रही है. अवैध रूप से कमाई गई सम्पतियों की सूची बनाकर ईडी उन्हें अटैच करेगी. ईडी की टीम जल्द ही मुख्तार से बांदा जेल और अतीक से गुजरात की साबरमती जेल में पूछताछ भी करेगी. इसके लिए कोर्ट से अनुमति लेने की तैयारी की जा रही है. दोनों से पूछताछ के दौरान ईडी के अधिकारी उनकी आय और संपत्तियों के स्रोत पता करेंगे. दोनों ने किस तरह अरबों रूपये का आर्थिक साम्राज्य खड़ा किया, उनके कौन कौन से कारोबार हैं, आय के मुख्य स्त्रोत क्या-क्या हैं? इस बारे में ईडी जानकारी जुटाएगी. पुलिस ने बीते तीन माह के दौरान मुख्तार और उसके गैंग के सदस्यों की 222 करोड़ रूपये और अतीक व उसके गैंग के सदस्यों की करीब 350 करोड़ रूपये की संपत्तियों को जब्त कर चुकी है.More Related News