
Earthquake in Bikaner: भूकंप के तेज झटकों से हिला बीकानेर, रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई तीव्रता
Zee News
राजस्थन के बीकानेर में भूकंप के तेज झटके (Earthquake in Bikaner) महसूस किए गए हैं, हालांकि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. इससे पहले देर रात करीब 2 बजकर 10 मिनट पर मेघालय में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
बीकानेर: राजस्थन के बीकानेर में भूकंप के तेज झटके (Earthquake in Bikaner) महसूस किए गए हैं, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 दर्ज की गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) ने बताया कि बीकानरे में भूकंप के ये झटके सुबह 5:24 बजे महसूस किए गए. भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. An earthquake of magnitude 5.3 on the Richter scale hit Bikaner, Rajasthan at 5:24 am today: National Centre for Seismology An earthquake of magnitude 4.1 on the Richter scale hit West Garo Hills, Meghalaya at 2:10 am today: National Centre for Seismology राजस्थान से पहले मेघालय में रात करीब 2 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पश्चिम गारो हिल्स रहा, हालांकि अभी तक मेघालय में भी किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. — ANI (@ANI)
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










