
e-Tourist Visa: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 156 देशों के नागरिकों के लिए ई-पर्यटक वीजा किया बहाल
ABP News
e-Tourist Visa: भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बुधवार को मार्च 2020 से निलंबित पांच वर्षीय ई-पर्यटक वीजा 156 देशों के नागरिकों के लिए तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया है.
e-Tourist Visa: भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बुधवार को मार्च 2020 से निलंबित पांच वर्षीय ई-पर्यटक वीजा 156 देशों के नागरिकों के लिए तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया है. यह जानकारी एक अधिकारी के हवाले से दी गई. इसे लेकर जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने सभी देशों के नागरिकों को पांच साल की वैधता के साथ जारी किया जाने वाला नियमित (पेपर) पर्यटक वीजा बहाल किया है. वहीं, अमेरिका, जापान के नागरिकों के लिए लंबी अवधि (10 वर्ष) का नियमित पर्यटक वीजा बहाल किया गया.
विदेशी पर्यटकों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
More Related News
