
e-RUPI Voucher: क्या होता है ई-रूपी डिजिटल वाउचर ? जानिए कैसे करता है काम
ABP News
e-RUPI Digital Voucher: ई-रूपी डिजिटल वाउचर को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने तैयार किया है. इसके साथ ही NPCI और सरकार के कुछ और मंत्रालयों ने भी इसे बनाने में मदद की है.
What is e-RUPI Voucher: रिजर्व बैंक ऑफ डंडिया (Reserve Bank of India) ने गुरुवार यानी 10 फरवरी को ई-रूपी प्रीपेड वाउचर (e-Rupi Voucher) लिमिट को बढ़ाने का ऐलान कर दिया. अब इसकी सीमा को बढ़ाकर 1 लाख रुपये तक कर दिया गया है. पहले इसे केवल 10,000 रुपये की लिमिट तक ही आप इस्तेमाल कर सकते थे. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि पहले कई तरह की सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सुविधा देने के लिए ई-रूपी वाउचर की शुरुआत की थी. पहले इसकी सीमा 10,000 रुपये थी जिसे बाद में बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है.
ई-रूपी डिजिटल वाउचर क्या है?केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) देश में एक डिजिटल इकोनॉमी (Digital Economy) को खड़ा करने की कोशिश कर रही है. डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पिछले साल ई-रूपी डिजिटल वाउचर (e-RUPI Digital Voucher) का प्रोजेक्ट शुरू किया था. यह एक डिजिटल पेमेंट का तरीका है. सरकार इस तरीके का इस्तेमाल अपने वेलफेयर स्कीम (Government Welfare Schemes) के लिए प्रयोग कर रही है. इस माध्यम से लाभार्थियों को जल्दी, कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस तरीके से पैसे मिलेंगे. इसके साथ ही इसमें किसी मिडिलमैन की जरूरत नहीं होगी. ऐसे में भ्रष्टाचार की संभावना भी कम होगी.
