
E-Census : जानें क्या है ई जनगणना और इसके फायदे
Zee News
आगामी जनगणना ई जनगणना होगी और इसे 2024 तक पूरा कर लिया जायेगा. गृह मंत्री ने असम में गुवाहाटी के अमीगांव में जनगणना भवन का लोकार्पण करने के अवसर पर यह बात कही. आइये जानते हैं कि ई जनगणना क्या है और इससे आम लोगों को क्या फायदा होगा.
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आगामी जनगणना ई जनगणना होगी और इसे 2024 तक पूरा कर लिया जायेगा. गृह मंत्री ने असम में गुवाहाटी के अमीगांव में जनगणना भवन का लोकार्पण करने के अवसर पर यह बात कही. आइये जानते हैं कि ई जनगणना क्या है और इससे आम लोगों को क्या फायदा होगा.
दरअसल ई-जनगणना को इलेक्ट्रॉनिक जनगणना कहते हैं. इसमें बच्चे के जन्म से लेकर उसकी मृत्यु रजिस्टर तक का पूरा डेटा रखा जाता है.
More Related News
