
Dusshera 2021: दशहरा का पर्व कल, राम-रावण का युद्ध कितने दिनों तक चला था ? जानें रावण दहन का सही समय
ABP News
Dusshera 2021: 15 अक्टूबर 2021 को दशहरा है. राम रावण का युद्ध सबसे चर्चित युद्धों में से एक है. दशहरा पर रावण दहन किया जाता है. इस दिन रावण दहन का सही और शुभ मुहूर्त क्या है? आइए जानते हैं.
Dusshera 2021 Date in India Calendar: दशहरा का पर्व हिंदू धर्म में विशेष माना गया है. पंचांग के अनुसार दशहरा का पर्व हर वर्ष आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. कैंलेडर के अनुसार दशमी की तिथि 15 अक्टूबर को है. इसी दिन दशहरा का पर्व मनाया जाएगा. दशहरा पर रावण दहन किया जाता है. रामायण के अनुसार भगवान राम और रावण के मध्य भंयकर युद्ध हुआ था, और दशमी की तिथि पर ही भगवान राम ने अहंकारी और अत्याचारी रावण से इस धरती को मुक्त कराया था.
राम रावण का युद्ध कितने दिन चलापौराणिक कथा के अनुसार भगवान राम और लंकापति रावध के मध्य भंयकर युद्ध हुआ था. ये युद्ध आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि से आरंभ हुआ था, और दशमी की तिथि पर भगवान राम ने रावण का वध किया था. भगवान राम और रावण के मध्य 8 दिनों तक चला था.
