
DU Teachers’ Association: डीयू के शिक्षकों का दर्द, कहा, 'वेतन के अधिकार से वंचित कर रही दिल्ली सरकार'
ABP News
DU Teachers’ Association: प्रो.भागी ने कहा कि सरकार कह रही है कि हमने अनुदान जारी किया है, जबकि स्थिति सभी के समझ स्पष्ट है. जो फंड जारी करने की बात सरकार कर रही है वो नाकाफी है.
DU Teachers’ Association: दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेज आर्थिक संकट से ग्रस्त हैं. यह सभी 12 कॉलेज दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित हैं. इन कॉलेजों के शिक्षकों का कहना है कि दिल्ली सरकार उन्हें वेतन के अधिकार से वंचित कर रही है. शिक्षकों के वेतन के अलावा ये कॉलेज पिछले दो सालों से चिकित्सा बिलों, विभिन्न भत्ते, सातवें वेतन आयोग की बकाया राशि का भुगतान कर पाने में भी असमर्थ हैं. कॉलेजों की इस दुर्दशा के लिए दिल्ली सरकार के खिलाफ गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के नेतृत्व में शुक्रवार को ऑनलाइन जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रमुख रूप से संसद सदस्य प्रो. मनोज झा, रवनीत बिट्टू, दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद् के सदस्य व अधिवक्ता अशोक अग्रवाल, मोनिका अरोड़ा, राजपाल, आर्यभट्ट कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.मनोज सिंहा और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी सम्मिलित हुए.
डूटा अध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार भागी ने बताया कि डूटा पदाधिकारियों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य वस्तुस्थिति से आमजन को अवगत कराना था. उन्होंने बताया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार कोरोना संकट के समय में शिक्षकों व कर्मचारियों के प्रति अमानवीय रवैया अपनाए हुए है, वो किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है. डूटा अध्यक्ष ने कहा कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए इन 12 सरकार कॉलेजों की स्वायत्ता का लगातार हनन कर रही है.
