
DU Foundation Day: DU ने मनाया 99वां फाउंडेशन डे, डायरेक्टर इम्तियाज अली और कानून मंत्री किरेन रिजिजू समेत 8 लोगों को किया सम्मानित
ABP News
DU Foundation Day: दिल्ली विश्वविद्यालय का फाउंडेशन डे (स्थापना दिवस) 1 मई को होता है लेकिन महामारी के कारण 1 मई 2021 को यह नही मनाया जा सका, इसलिए इसे आज मनाया गया.
DU Foundation Day: दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपना 99वां स्थापना दिवस आज विश्वविद्यालय के कन्वेंशन हॉल में मनाया. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुछ खास पूर्व छात्रों को आज सम्मानित किया गया. दरअसल, डीयू का फाउंडेशन डे (स्थापना दिवस) 1 मई को होता है लेकिन महामारी के कारण 1 मई, 2021 को यह नही मनाया जा सका, इसलिए इसे आज मनाया गया. कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी ने बताया कि एक मई को डीयू का 99वां स्थापना दिवस था. लेकिन कोरोना महामारी उस दौरान चरम पर थी. इस कारण से समारोह आयोजित नहीं किया जा सका और ना ही नामों की घोषणा की जा सकी थी. हालांकि सम्मानित होने वाले लोगों के नाम जून के आखरी हफ्ते में घोषित कर दिए गए थे. इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य उन विशिष्ट पूर्व छात्रों को सम्मानित करना था, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट काम किए और अपनी संस्था का नाम रोशन किया.More Related News
