DU में 2022 से प्रवेश परीक्षा से मिलेगा एडमिशन, जानिए कौन कराएगा एंट्रेंस एग्जाम
Zee News
DU Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय ने सोमवार को एक आधिकारिक अधिसूचना के जरिए स्नातक के दाखिले प्रवेश परीक्षा के जरिए लेने की जानकारी दी.
नई दिल्लीः DU Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने सोमवार को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर कहा कि वह अगले साल से स्नातक पाठ्यक्रमों (DU Undergraduate Courses) में दाखिले के लिये प्रवेश परीक्षा (DU Common Entrance Exam) आयोजित करेगा. हालांकि, वामपंथी शिक्षक संगठन डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (DTF) ने इस कदम की आलोचना की है.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा से होंगे दाखिले अधिसूचना में कहा गया है, 'दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने 17 दिसंबर, 2021 को हुई अपनी बैठक में निर्णय लिया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2022-2023 से दाखिले केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CUCET) या दिल्ली विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (DUCET) के माध्यम से किए जाएंगे. सीयूसीईटी/डीयूसीईटी के बारे में विस्तृत जानकारी बाद में जारी की जाएगी.'