Dry Cough Home Remedies: सूखी खांसी के साथ सोना हो गया है मुश्किल, तो आज ही अपनाएं ये घरेलू उपाय और पाएं झट से आराम
NDTV India
Home Remedies for Dry Cough In Hindi: आम तौर पर, सूखी खांसी आपके फ्लू या सर्दी के बाद हफ्तों तक बनी रहती है. ठंड में सर्दी और जुकाम पीछा ही नहीं छोड़ते, वहीं इस मौसम में सूखी खांसी भी खूब परेशान करती है, तो ये घरेलू उपाय आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए सबसे असरदार साबित होंगे.
Home Remedies For Dry Cough: खांसी को आमतौर पर सूखी खांसी के रूप में जाना जाता है; यह बलगम नहीं बनाता है, जबकि माना जाता है कि गीली खांसी जिसमें बलगम बनता है वह फेफड़ों को साफ करने के लिए बलगम या कफ पैदा करती है. आम तौर पर, सूखी खांसी आपके फ्लू या सर्दी के बाद हफ्तों तक बनी रहती है. ठंड में सर्दी और जुकाम पीछा ही नहीं छोड़ते, वहीं इस मौसम में सूखी खांसी भी खूब परेशान करती है. रात के समय ये अधिक दिक्कत देने लगती है. कई बार तो ऐसा होता है कि खांसी के कारण पूरी रात नींद ही नहीं आती. सीरप और दवाइयों के बाद भी कई बार सूखी खांसी यानी ड्राई कफ से छुटकारा नहीं मिलता. ऐसे में घरेलू उपाय अक्सर अपना असर दिखा जाते हैं. आप भी सूखी खांसी से परेशान हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहद असरदार घरेलू उपाय लेकर आए हैं.