
DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ में नौकरी का सुनहरा अवसर, 5 अगस्त तक करें आवेदन
Zee News
DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओं में साइंटिस्ट और इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकली है. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में कई पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती के तहत साइंटिस्ट बी / इंजीनियर के 600 से अधिक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया जल्द समाप्त होने वाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in या rac.gov.in पर 5 अगस्त, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
साइंटिस्ट बी / इंजीनियर पदों पर चयनित कैंडिडेट्स की भर्ती डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ( DRDO), डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (DST) और एस्ट्रोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) में की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स के स्तर -10 (7 वें सीपीसी) के अनुसार सैलरी दी जाएगी.
