
DPL: Shakib Al Hasan और Mahmudullah बदतमीजी से परेशान हुआ ये अंपायर, अपना पद छोड़ने का लिया फैसला
Zee News
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और महमूदुल्लाह (Mahmudullah) ने ढाका प्रीमियर लीग (DPL) 2021 में अंपायरों के साथ बदतमीजी की हदें पार कर दी, जिसके बाद अंपायर मोनिरुज्जमां (Moniruzzaman) ने अंपायरिंग छोड़ने का फैसला किया है.
ढाका: ढाका प्रीमियर लीग (DPL) 2021 में कई चौंकाने वाले किस्से सामने आए हैं. बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का अंपायर से बदतमीजी कर स्टंप उखाड़कर फेंक देना हो या फिर वहीं महमूदुल्लाह (Mahmudullah) का अंपयार के फैसले से नाखुश होने के बाद अंपयार झगड़ा करना हो. Shit Shakib..! You cannot do this. YOU CANNOT DO THIS. It’s a shame. Adding One more इन सब घटनाओं के बाद ढाका प्रीमियर लीग (DPL) 2021 के अंपायर मोनिरुज्जमां (Moniruzzaman) ने अंपायरिंग छोड़ने का फैसला किया है. — Saif Hasnat (@saifhasnat) — Gaurav Gulati (@gulatiLFC)More Related News
