
DoT New Rules for SIM: क्या 20 जनवरी से बंद है आपके सिम की आउटगोइंग, अगर हां तो ये हो सकती है वजह
ABP News
Multiple SIM Rules: पिछले साल DoT ने आदेश दिया था कि 9 से ज्यादा सिम रखने वाले अपना री-वेरिफिकेशन कराएं. तब 45 दिनों का समय दिया गया था. अब ऐसा न करने वालों के सिम की आउटोगइंग 20 जनवरी से बंद है.
New Rules For SIM: क्या 20 जनवरी के बाद से आपके सिम (SIM) की भी आउटगोइंग (OutGoing) बंद है. अगर हां तो आप इस खबर को जरूर पढ़ें. दरअसल दूरसंचार विभाग (DoT) तरफ से 7 दिसंबर 2021 को एक आदेश जारी किया गया था. इसमें कहा गया था कि अगर किसी के पास 9 से ज्यादा सिम है तो उसे सबका री-वेरिफिकेशन (Re-Verification) कराना होगा. इस काम के लिए 45 दिनों का समय दिया गया था. इस हिसाब से 45 दिन की समय सीमा 20 जनवरी 2022 को खत्म हो गई. ऐसे में उन लोगों के सिम की आउटगोइंग बंद हो गई है, जिनके नाम से 9 सिम हैं और उन्होंने वेरिफिकेशन नहीं कराया है. चलिए विस्तार से बताते हैं पूरा मामला.
जल्द वेरिफिकेशन न कराने पर इनकमिंग भी होगी बंद
