
Diwali 2021: दिवाली पर Ethnic Look को परफेक्ट बनाने के लिए इस तरह चुनें नथ, जानें
ABP News
Diwali 2021: इस दिवाली पर अगर आप भी एथनिक स्टाइल में तैयार होना चाहती हैं तो आप अपने कपड़ो के हिसाब से नथ चुन सकती हैं. चलिए जानते हैं कैसे.
Ethnic Look Tips: दिवाली का त्योहार आने वाला है. वैसे तो इस दिन सभी एथनिक लुक अपनाते हैं. वहीं इस दिन महिलाएं भी खास तरह से तैयार होती हैं और ऐसे में हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है. वहीं इस दिवाली पर अगर आप भी एथनिक स्टाइल में तैयार होना चाहती हैं तो आप अपने कपड़ो के हिसाब से नथ चुन सकती हैं जो आपकी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करेगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आपको किस तरह की नथ पहननी चाहिए. चलिए जानते हैं.
कुंदन नथ-कुंदन नथ क एक अलग ही लुक होता हैं इसे आप लहंगे या फिर रफल साड़ी के साथ पहन सकती हैं वहीं अगर इस दिवाली अगर आप साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो रफल साड़ी पहन सकती हैं. वहीं आप अपने बालों में आप बन बना सकतें जिसके साथ ये कुंदन की नथ और हैवी ईयर रिंग पहन सकते हैं.
