
Diwali 2021: इन चार चीजों से भी प्रसन्न होती हैं देवी लक्ष्मी, घर के मुख्य द्वार पर लटकाने से मिलेगी मां की कृपा
ABP News
Diwali 2021: कार्तिक माह की अमावस्या के दिन देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस बार 4 नवंबर के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. दिवाली को बस कुछ ही दिन बाकी हैं.
Diwali 2021: कार्तिक माह की अमावस्या के दिन देशभर में दिवाली (Diwali 2021) का त्योहार मनाया जाता है. इस बार 4 नवंबर के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. दिवाली को बस कुछ ही दिन बाकी हैं. लोगों में त्योहार को लेकर उत्साह अभी से देखा जा सकता है. धनतेरस (Dhanteras 2021) के दिन से ही दिवाली पर्व की शुरुआत हो जाती है. कई दिन पहले से ही मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi Puja) को प्रसन्न करने के लिए घरों में साफ-सफाई शुरू कर दी जाती है. घरों को सजाया जाता है. कहते हैं कि घर में सजाने की बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं, जो लक्ष्मी जी को प्रसन्न करती हैं. इनमें से एक है रंगोली (Rangoli). कहते हैं कि लक्ष्मी जी के स्वागत के लिए लोग घरों के आंगन में रंग-बिरंगी रंगोली बनाते हैं. साथ ही, घर के मुख्य द्वार में ये चीजे लटकाने से भी सालभर लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है.
मान्यता है कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी मुख्य द्वार से प्रवेश करती हैं. इसलिए घर के मुख्य द्वार की सजावट मुख्य रूप से की जाती है. और मेन गेट को सजाना शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही उपाय दिवाली के मौके पर आप भी अपना कर मां लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं.
