
Divyanka Tripathi ने दिवाली के मौके पर 'नो बिंदी नो बिजनेस' कैंपेन को लेकर की लोगों की खिंचाई
ABP News
'ये है मोहब्बतें' और 'खतरों के खिलाड़ी 11' फेम एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने 'नो बिंदी नो बिजनेस' कैंपेन की आलोचना की है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का पोस्ट वायरल हो रहा है.
Divyanka Tripathi New Post: दिवाली आने ही वाली है, अभी कुछ ही दिन बाकी हैं, और फिर पूरा देश दीपों का त्योहार मना रहा होगा. दिवाली से पहले, इसके आसपास तरह-तरह के कैंपेन चलाए जाते हैं. अब ऐसे में सोशल मीडिया पर 'नो बिंदी नो बिजनेस' कैंपन खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को एक लेखक और वक्ता का पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह किसी भी ऐसे ब्रांड से कुछ भी नहीं खरीदेंगी, जिसमें बिना बिंदी के मॉडल हों.
ये है मोहब्बतें की अभिनेत्री ने ट्वीट का एक स्नैपशॉट साझा किया जिसे उन्होंने एक नोट के साथ शेयर किया जिसमें लिखा था, 'नो बिंदी नो बिजनेस? यह एक महिला की पसंद होनी चाहिए कि वह क्या पहनना चाहती है! हिंदू धर्म विकल्पों का सम्मान करने के बारे में है! आगे आप पर्दा चाहते हैं -सिस्टम और फिर सतीप्रथा वापस? किसी भी संस्कृति को महिलाओं के पहनावे से क्यों मापा जाना चाहिए? जब महिलाएं इस तरह की अवधारणाओं का प्रचार करती हैं तो मुझे और धक्का लगता है!'
