
Disha Patani छोटी ड्रेस पहन कर करने जा रही थीं Ramp Walk, ऐन वक्त पर Tiger Shroff ने बचाई लाज
Zee News
दिशा पाटनी (Disha Patani) जो भी पहनें उन पर फबता है. एक्ट्रेस अपने टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करने का कोई भी मौका नहीं छोड़तीं. लेकिन एक बार इस फ्लॉन्ट के चक्कर में वो बहुत बड़े उप्स मोमेंट का शिकार होने जा रही थीं. लेकिन ऐन मौके पर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने उनकी इज्जत बचा ली.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इन फोटोज में इनकी अदा और जलवे देखने लायक होते हैं. लेकिन कभी-कभार सेक्सी दिखने के चक्कर में एक्ट्रेस उप्स मोमेंट की भी शिकार हो जाती हैं. लेकिन एक बार तो उन्हें टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने बहुत बड़े उप्स मोमेंट से बचा लिया था. दिशा पाटनी (Disha Patani) मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक करने वाली थीं. इस फैशन शो में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी थे, जिन्होंने दिशा से पहले रैंप वॉक किया. टाइगर जब सबके सामने आए तो उन्होंने देखा कि पूरा रैंप शीशे का बना हुआ है और उसमें सबकुछ दिखाई दे रहा है. टाइगर अपना वॉक खत्म कर ही रहे थे कि दिशा आईं. दिशा ने शिमरी सिल्वर मिनी ड्रेस पहनी हुई थी.More Related News
