
Dinesh Karthik ने लगवाई Corona Vaccine, तो Chris Lynn ने किया Poke, मिला तगड़ा जवाब
Zee News
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्रिकेटर क्रिस लिन ( Chris Lynn) के मजाक पर भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने उन्हें ऐसा जवाब दिया जिसे शायद वो कभी नहीं भूल पाएंगे. कार्तिक ने हाजिरजवाबी की मिसाल पेश की.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर्स विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) की पहली डोज लगवा ली है. जिसकी तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर की Could have at least worn pants I was thinking shorts like you , then realised I'm not in Maldives . So wore this दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने फोटो कैप्शन में लिखा, 'वैक्सीन लगवा ली'. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्रिकेटर क्रिस लिन ( Chris Lynn) को मस्ती सूझी, उन्होंने शरारत भरे अंदाज में लिखा, 'कम से कम पैंट तो पहन लेते.' — Chris Lynn (@lynny50) — DK (@DineshKarthik)More Related News
