
Dilip Kumar Health Update: दिलीप कुमार की तबियत में सुधार, आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं
ABP News
दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने कहा कि उनके आज घर लौटने की उम्मीद है. जांच से पता लगा था कि उनके फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया था. डॉक्टरों ने उस तरल पदार्थ को निकाल दिया है.
वरिष्ठ अभिनेता दिलीप कुमार की तबियत में सुधार हो रहा है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है. दिलीप कुमार (98) को सांस लेने में दिक्कत होने पर रविवार को उपनगरीय खार के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह गैर-कोविड अस्पताल है. पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने कहा कि उनके गुरुवार यानि आज घर लौटने की उम्मीद है. जांच से पता लगा था कि उनके फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया था. डॉक्टरों ने उस तरल पदार्थ को निकाल दिया है. फारूकी ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद... मैंने व्यक्तिगत रूप से डॉ जलील पारकर और डॉ नितिन गोखले से बातचीत की. उन्हें उम्मीद है कि उन्हें (दिलीप कुमार को) कल छुट्टी दे दी जाएगी.’’More Related News
