
Difference Between Normal Cold And Omicron: सामान्य सर्दी जुकाम और ओमिक्रोन के बीच ना हों कंफ्यूज, ये हैं Omicron के शुरुआती लक्षण
ABP News
Omicron Symptoms: आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि सामान्य सर्दी जुकाम और ओमिक्रोन के बीच अंतर को कैसे समझें, यहां आपके काम के टिप्स बताए गए हैं, जो इनके बीच अंतर को आसानी से क्लीयर कर देंगे.
Omicron: जो दिक्कत कोविड-19 की शुरुआत में हुई थी, वही दिक्कत अब ओमिक्रोन के समय में भी देखने को मिल रही है. जब कोरोना की शुरुआत हुई तो सामान्य सर्दी जुकाम और कोविड-19 के बीच अंतर कर पाना संभव नहीं हो रहा था. लेकिन जब इसके केस बढ़ने लगे और आफ्टर इफेक्ट्स सामने आने लगे तो हल्का सर्दी-जुकाम भी लोगों को पैनिक करने लगा.
अब ऐसी ही स्थिति ओमिक्रोन के साथ भी बन रही है. लेकिन आप इस बीच ना तो घबराएं और ना ही पैनिक हों. हम यहां आपके लिए वे अंतर लेकर आए हैं, जिन्हें जानने के बाद आप आसानी से पता कर पाएंगे कि क्या आप ओमिक्रोन पॉजिटिव हैं या फिर ठंड की चपेट में आ गए हैं.
