
Dia Mirza ने शादी के 3 महीने बाद ही दिया बेटे को जन्म, अब बताया प्यारा सा नाम
Zee News
Dia Mirza's New Born baby boy Avyaan Azaad Rekhi: दीया मिर्जा ने अपने प्यारे से बेटे को वेलकम किया है. दीया मिर्जा बेबी बॉय की मां बन गई हैं. साथ ही दीया ने अपने बच्चे का नाम भी बताया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) मां बन गई हैं. उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ खुशखबरी साझा की है. दीया मिर्जा ने बेटे को जन्म दिया है. दीया मिर्जा और पति वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करके ये जानकारी दी है. दोनों ने एक तस्वीर साझा करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. साथ ही बेटे का नाम भी नाम भी बताया है. दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अपनी डिलीवरी के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनकी प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई है, यानी समय से पहले ही उन्होंने बेबी को जन्म दिया है. ऐसे में बेबी बॉय का खास ध्यान रखना पड़ा है और डॉक्टर्स ने देखरेख ICU में ही की. करीब दो महीने बाद दीया ने ये खुशखबरी साझा की और बताया कि उनके प्यारे से बेटे का वाम अव्यान आजाद रेखी (Avyaan Azaad Rekhi) है.More Related News
