
Dharavi Model Covid 19: मुंबई के धारावी मॉडल ने एक बार फिर दी कोरोना को मात, ऐसे कम होते चले गए केस
ABP News
Dharavi model: धारावी में 80% लोग कम्युनिटी टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं, इसीलिए संक्रमण को ट्रेस करना काफी मुश्किल होता है.
Mumbai Dharavi model: मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी भी तीसरी लहर के चपेट में आ गयी थी. रोजाना यहां करीब 150 कोरोना के मामले दर्ज होते थे, लेकिन एक हफ्ते के भीतर धारावी मॉडल का इस्तेमाल कर बढ़ते मामलों को कंट्रोल कर दिया गया है. ये सब कैसे हुआ जानिए...
धारावी जी नॉर्थ वार्ड के क्षेत्र में आता है और कोरोना की शुरुआत से जी नॉर्थ वार्ड के अफसरों ने मिलकर कोरोना को नियंत्रण में लाने पर काम किया था. सहायक नगर आयुक्त किरण दिघवकर ने एबीपी न्यूज़ को बताया के 7 जनवरी को 150 मामले दर्ज हुए थे जो कि रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ा था.
More Related News
