Dhanteras 2021: धनतेरस के दिन 13 का है महत्व, इस दिन 13 बार ये काम करने से धन में होती है 13 गुना वृद्धि
ABP News
Dhanteras 2021: धनतेरस के दिन 13 का अलग महत्व है. कहते हैं इस दिन अगर कुछ भी खरीदा जाता है, तो उसमें 13 गुना वृद्धि हो जाती है. कार्तिक मास की त्रयोदशी के दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है.
Dhanteras 2021: धनतेरस (Dhanteras 2021) के दिन 13 का अलग महत्व है. कहते हैं इस दिन अगर कुछ भी खरीदा जाता है, तो उसमें 13 गुना वृद्धि हो जाती है. कार्तिक मास की त्रयोदशी के दिन धनतेरस (Kartik Month Dhanteras ) का त्योहार मनाया जाता है. धनतेरस के दिन 13 का अलग महत्व है. कहते हैं कि अगर इन दिन कोई भी कार्य 13 की संख्या में किया जाए, तो उसके फल में भी 13 गुना की वृद्धि होती है. आज के दिन धनतेरस से ही दिवाली पर्व की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस से पांच दिन तक लगातार त्योहार मनाए जाते हैं. और हर त्योहार का अपना अलग महत्व है. धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी, धन कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.
धनतेरस के दिन यम देव के नाम का दीपक भी जलाया जाता है. कहते हैं कि इस दिन दीपक जलाने से अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है. इतना ही नहीं, इस दिन 13 दीपक जलाए जाते हैं. आइए जानते हैं धनतेरस और 13 संख्या के बीच क्या है शुभ संयोग.