
Devdas के बाद एक बार फिर Sanjay Leela Bhansali की फिल्म में दिखेंगीं Madhuri Dixit? किरदार से जुड़ी अहम बातें आई सामने
ABP News
सिर्फ यही नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित के किरदार से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों के बीच बात भी पक्की हो चुकी है और अब जल्द ही माधुरी शूटिंग भी शुरू कर देगीं.
आज से लगभग 20 साल पहले संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की देवदास (Devdas) फिल्म में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) नजर आई थीं वो भी चंद्रमुखी के किरदार में. आज भी माधुरी का नाम याद आते ही उनका ये रोल याद आ जाता है. वहीं अब खबर है कि संजय लीला भंसाली अपनी अपकमिंग सीरीज हीरा मंडी (Heera Mandi) के लिए माधुरी को साइन करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों के बीच बात भी पक्की हो चुकी है और अब जल्द ही माधुरी शूटिंग भी शुरू कर देगीं. जानें कैसा होगा किरदार वहीं सिर्फ यही नहीं बल्कि माधुरी के किरदार से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि माधुरी हीरा मंडी में एक डांस परफॉर्म करने वाली हैं जिस तरह उन्होंने देवदास में बेहतरीन गानों पर किया था. कहा जा रहा है कि यही फिल्म का हाईलाइट होगा और इसके लिए अच्छी खासी रकम भी खर्च की जा रही है. बताया गया है कि संजय लीला भंसाली इस किरदार और गाने के लिए केवल और केवल माधुरी को ही चाहते हैं. उनका मानना है कि उनके अलावा कोई इस गाने पर परफॉर्म इतनी ग्रेस के साथ नहीं कर सकता. वहीं माधुरी को भी ये प्रोजेक्ट काफी दिलचस्प लगा है और उन्होंने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच काफी हद तक डील फाइनल भी हो गई है. और माधुरी को इसके लिए अच्छी खासी रकम दी जा रही है.More Related News
