
Delhi Weather Update: IMD ने जारी किया कोल्ड डे अलर्ट, आने वाले 2-4 दिन कैसा रहेगा मौसम
Zee News
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड और कोहरा कम नहीं हो रहा है. 26 जनवरी आ गई है फिर भी ठिठुरन जा नहीं रही है. भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी ही ठंड उत्तर भारत के कई राज्यों में पड़ती रहेगी. आईएमडी ने दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों के लिए आज यानी 26 जनवरी को 'कोल्ड डे' का अलर्ट जारी किया है.
आज कैसा रहेगा मौसम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 26 जनवरी को घने कोहरे की स्थिति रह सकती है.
