Delhi Traffic Rules: New Year की रात घर से निकलने का है प्लान तो जान लें ट्रैफिक से जुड़ी ये पाबंदियां
ABP News
Delhi Traffic Rules: दिल्ली में ट्रैफिक को लेकर न्यू ईयर के मौके पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं. ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए कई रूट्स में बदलाव के साथ ही डायवर्जन देखने को मिलेगा.
Delhi Traffic Rules: न्यू ईयर के जश्न को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक के खास इंतजाम किए है. इसमें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अरेंजमेंट्स, रूट्स में बदलाव, डाइवर्जन और कोविड को तहत डीडीएमए की गाइडलाइंस को लेकर तमाम इंतजाम किए है. हालांकि न्यू ईयर के सेलिब्रेशन और कोविड को लेकर भीड़ जमा करने पर मनाही है. हालांकि अगर आप 31 दिसंबर की रात दिल्ली में घर से बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो ये रिपोर्ट पढ़ना आपके लिए बेहद जरूरी है.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर विवेक किशोर ने बताया कि 31 दिसंबर की रात 8 बजे से नए साल के जश्न के लिए कई पाबंदियां की गई है. दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में क्या-क्या पाबंदियां है उस पर नजर डालते हैं.