
Delhi Traffic Diversion: जनरल बिपिन रावत के अंतिम संस्कार के दौरान दिल्ली में क्या हैं ट्रैफिक प्रतिबंध? इन जगहों पर मिलेगा रूट डायवर्जन
ABP News
Delhi Traffic Diversion: लोगों की सुविधा को देखते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को कुछ अन्य रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा.
General Bipin Rawat's funeral: आज राजधानी दिल्ली में भारत के पहले CDS जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं उनके अंतिम संस्कार से पहले राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में भारी यातायात प्रतिबंध (Traffic Restrictions) लगाए गए हैं. समाचार एजेंसी के अनुसार, दिवंगत सीडीएस रावत का अंतिम संस्कार शाम 4 बजे निर्धारित है.
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में हाई-प्रोफाइल अंतिम संस्कार के जुलूस को देखते हुए दिल्ली के कामराज रोड पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे. इसके अलावा, लोगों की सुविधा को देखते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को कुछ अन्य रास्तों पर भी डायवर्ट किया जाएगा, जिससे आज कुछ इलाकों में चलने वाली बसों और ऑटो-रिक्शा की आवाजाही प्रभावित होगी.
