
Delhi Pollution Update Today: दिल्ली की आबोहवा में सुधार, एक्यूआई पहुंचा 326, जानें नोएडा का हाल
Zee News
Delhi Pollution Update Today: दिल्ली में प्रदूषण में कमी जरूर दर्ज हुई है लेकिन एक्यूआई 326 भी बहुत खराब की श्रेणी में ही आता है. वहीं नोएडा की बात करें तो शहर में प्रदूषण का स्तर एयर क्वालिटी इंडेक्स के 400 के आंकड़े को पार करने पर ग्रेड 4 के नियमों को लागू कराया गया था और कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूल बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई थी. अब जिला अधिकारी का नया आदेश आया है.
नई दिल्ली: Delhi Pollution Update Today: दिल्लीवासियों के लिए आज सोमवार का दिन प्रदूषण के लिहाज से राहत भरा रहा है. प्रदूषण में कमी के चलते राजधानी की आबोहवा बेहतर हुई है. एक्यूआई गिरकर 326 रिकॉर्ड किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक तेज पूर्वी हवाओं के कारण आज दिल्ली एनसीआर में समग्र वायु गुणवत्ता में सुधार रहने की संभावना है. पर हवा नहीं चली तो हवा की गुणवत्ता, और बिगड़ सकती है. Delhi wakes up to a lingering smog covering its sky with the overall Air Quality Index (AQI) under the 'Very Poor' category, at 326
आपको बता दें कि प्रदूषण में कमी जरूर दर्ज हुई है लेकिन एक्यूआई 326 भी बहुत खराब की श्रेणी में ही आता है. वहीं दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए गोपाल राय ने बैठक बुलाई है. वहीं कुछ पाबंदी भी हटाई गई हैं. (Visuals from near Akshardham Temple & Anand Vihar)
