Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से सांसों का संकट जारी, इस तारीख तक नहीं सुधरेगा AQI
Zee News
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही और इसके रविवार तक बेहतर होने की कोई संभावना नहीं है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
नई दिल्लीः Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही और इसके रविवार तक बेहतर होने की कोई संभावना नहीं है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है.
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब दिल्ली में मंगलवार को सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 389 था, जो मंगलवार की शाम चार बजे 403 हो गया था और वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई थी. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI), फरीदाबाद में 350, गाजियाबाद में 368, ग्रेटर नोएडा में 358, गुरुग्राम में 354 और नोएडा में 369 रहा. सभी जगह वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही.