Delhi Police Reshuffle: दिल्ली पुलिस में बड़े पदों पर भारी फेरबदल, दो अधिकारियों को मिला प्रमोशन, संजय बेनीवाल बनाए गए मीडिया प्रभारी
ABP News
Delhi Police Reshuffle: सरकार गृह विभाग के उप सचिव द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक चंडीगढ़ से वापस दिल्ली पुलिस में लौटे विशेष आयुक्त संजय बेनीवाल को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
Delhi Police Reshuffle: दिल्ली पुलिस में बड़े पदों पर भारी फेरबदल किया गया है. चंडीगढ़ पुलिस महानिदेशक पद से वापस दिल्ली पुलिस में लौटे स्पेशल कमिश्नर संजय बेनीवाल को मीडिया प्रमुख बनाया गया है. इस फेरबदल के तहत कुल 32 वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. साथ ही विवाद में आए दो संयुक्त आयुक्तों को भी उनकी रेंज से हटा दिया गया है. इस लिस्ट के तहत दो अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है, जबकि दो अधिकारियों को रेंज का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है.
सरकार गृह विभाग के उप सचिव द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक चंडीगढ़ से वापस दिल्ली पुलिस में लौटे विशेष आयुक्त संजय बेनीवाल को मीडिया प्रभारी बनाया गया है. पुलिस की केंद्रीय रेंज में तैनात संयुक्त आयुक्त नरेंद्र सिंह बुंदेला का तबादला कानूनी शाखा में कर दिया गया है जबकि दिल्ली पुलिस की उत्तरी रेंज में तैनात संयुक्त आयुक्त एसएस यादव का तबादला संयुक्त आयुक्त ऑपरेशन के पद पर कर दिया गया है. पिछले दिनों यह दोनों अधिकारी विवादों के घेरे में आए थे. माना जा रहा है कि इसी के चलते इन दोनों का स्थानांतरण रेंज से हटाकर अन्यत्र कर दिया गया.