Delhi Night Curfew: दिल्ली में आए कोरोना के 331 नए मामले, आज रात से लागू होगा नाइट कर्फ्यू, जानें किसे मिलेगी छूट
ABP News
Delhi Night Curfew: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 जून के बाद आज कोरोना के सबसे अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है.
Delhi Covid Cases: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. शाम के करीब चार बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 331 मामलों की पुष्टि हुई है, जो कि 9 जून के बाद सबसे अधिक केस है. इस साल नौ जून को 337 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.46 दर्ज की गई थी. उस दिन महामारी से 36 मरीजों की मौत हुई थी.
नए मामले के बाद संक्रमण दर (Positivity Rate) बढ़कर 0.68 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 14,43,683 मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं इनमें से 14,17,288 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. 25,106 मरीजों की मौत हुई है. इस समय 1289 मरीजों का इलाज चल रहा है.