Delhi News: पार्कों को सुंदर बनाए रखेंगी दूध की कंपनियां, पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने बनाई है योजना
ABP News
Delhi News: पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपने पार्कों के रख रखाव के लिए नई पहल शुरू करने जा रहा है. इसके अन्तर्गत पहले पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 28 पार्कों की सूरत बदलने की योजना है.
Delhi News: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) अपने पार्कों के रख-रखाव, सौन्दर्यीकरण और हरियाली मेंटेन करने के लिए नई पहल शुरू करने जा रहा है. इस पहल के अन्तर्गत शुरूआती दौर में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अधीन आने वाले 28 पार्कों की सूरत बदलने की योजना बनाई है. निगम ने इसके लिए पार्कों के रख- रखाव के बदले दूध उद्योग कंपनियों को मिल्क बूथ के लिए जगह देने का निर्णय लिया है. नियम शर्तों के अनुसार पार्क के रख-रखाव के लिए दूध कंपनियों को पार्क में एक जगह दी जायेगी लेकिन दूध कंपनी इस जगह पर कोई कंक्रीट स्ट्रक्चर नहीं बनायेगी.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आुयक्त विकास आनंद ने बताया कि निगम ने अपने पाकरें का कायाकल्प करने की विशेष योजना बनाई है और इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत निगम द्वारा अपने पार्कों के लिए चयनित दूध कंपनियों को लाइसेंस देगा. इसके लिए दूध कंपनियों को निगम को सामान्य लाइसेंस फीस देनी होगी लेकिन मिल्क बूथ के लिए जगह उन्हें नि:शुल्क उपलब्ध होगी.