
Delhi news: दिल्ली पुलिस में अहम फेरबदल, सात IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानिए किसे क्या मिला?
ABP News
दिल्ली पुलिस में एक बड़े फेरबदल के तहत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों को अब नई जिम्मेदारी दी गई है.
Delhi news: दिल्ली पुलिस में एक बड़े फेरबदल के तहत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों को अब एक नई जिम्मेदारी दी गई है. एक आधिकारिक आदेश बुधवार को सामने आया है. उपराज्यपाल अनिल बैजल के आदेश के अनुसार, संयुक्त पुलिस आयुक्त (संयुक्त सीपी) और पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के रैंक के बीच के सात पुलिस अधिकारियों को विभिन्न विभागों में स्थानांतरित कर दिया गया है.
इनका भी ट्रांसफर1999 बैच की आईपीएस अधिकारी छाया शर्मा को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में संयुक्त पुलिस आयुक्त के रूप में तैनात किया गया, जबकि उनके पति विवेक किशोर, (1999-बैच के आईपीएस अधिकारी) अब यातायात विभाग में संयुक्त सीपी के रूप में काम करेंगे. छाया शर्मा वही अधिकारी हैं, जिन्होंने 2012 के निर्भया गैंगरेप मामले की जांच का नेतृत्व किया था.
