Delhi News: ग्रीन पार्क में मल्टी-लेवल कार पार्किंग का फ्लोर प्लेट गिरा, AAP ने MCD पर साधा निशाना
ABP News
Delhi News: ग्रीन पार्क में नवनिर्मित ऑटोमैटिक मल्टीलेवल कार पार्किंग का एक हिस्सा गिर जाने की वजह से कुछ कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और एमसीडी पर निशाना साधा है.
Delhi News: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation) द्वारा ग्रीन पार्क में नवनिर्मित ऑटोमैटिक मल्टीलेवल कार पार्किंग के का एक हिस्सा गिर जाने की वजह से कुछ कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. दरअसल, मंगलवार को ग्रीन पार्क के इस मल्टीलेवल पार्किंग में कई कारें पार्क थी. इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने एमसीडी पर निशाना साधा है. वहीं एसडीएमसी के महापौर ने घटना की जांच का आदेश दिया है.
पुलिस ने कहा कि हौज खास थाने को बहु-स्तरीय पार्किंग के अंदर बिजली से चलने वाले फ्लोर प्लेट्स (जो कारों को इधर-उधर करती हैं) गिरने की घटना के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'बहु-स्तरीय पार्किंग को अब बंद कर दिया गया है और पूरी तकनीकी जांच तक किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है.'