
Delhi News: इंसानियत दिखाना इस शख्स को पड़ा महंगा, एंबुलेंस के लिए जगह देने की बात की तो दो युवकों ने मारपीट करके लूटा
ABP News
Delhi Police: दिल्ली में एक व्यक्ति को दो कार सवारों ने उस वक्त मारपीट कर लूट लिया, जब उसने उन लोगों को एम्बुलेंस के लिए रास्ता देने को कहा. हालांकि पुलिस ने दोनों अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Police arrested two Car Mechanic who Robbed a person after beating him: दक्षिण पूर्व दिल्ली (South East Delhi) एक व्यक्ति को इंसानियत (Humanity) दिखाना उस वक्त भारी पड़ गया, जब उसने एक कार ड्राईवर से एम्बुलेंस (Ambulance) को रास्ता देने को कहा. जिसके बाद कार सवार दो लोगों ने व्यक्ति के साथ मारपीट करने के बाद उसको लूट लिया. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 2 फरवरी को हुई थी.
पुलिस ने घटना के संबंध में बताई यह बातइस मामले में पुलिस उपयुक्त दक्षिण-पूर्व (Deputy Commissioner of Police South-East) ईशा पांडे ने शिकायतकर्ता (Complainant) संजय के बयानों के आधार पर बताया कि, "पीड़ित मोटरसाइकिल (Motorcycle) से जा रहा था. जब वह आश्रम फ्लाईओवर (Ashram Flyover) पर पहुंचा, तो उन्हों ने देखा कि ट्रैफिक (Traffic) जाम में एक एम्बुलेंस फंसी हुई है. जहां एम्बुलेंस के आवाजाही में एक कार अवरोध बनी हुई थी. जिसके बाद पीड़ित संजय ने कार ड्राईवर से एम्बुलेंस को रास्ता देने को कहा, लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया."
