
Delhi Dengue: दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 100 से अधिक केस आए, नगर निगम की रिपोर्ट में जिक्र
ABP News
Delhi Dengue: दिल्ली में इस साल अभी तक कम से कम 124 डेंगू के मामले सामने आए हैं. ये 2018 में 137 मामलों से कुछ ही कम हैं. वहीं अगस्त महीने में दिल्ली में डेंगू के 72 मामले देखे गए थे.
Delhi Dengue Cases: राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अब तक डेंगू के कम से कम 124 मामले सामने आए हैं. नगर निगम की ओर से सोमवार को जारी की गयी एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, एक जनवरी से 4 सितंबर की अवधि के दौरान डेंगू के मामलों की संख्या 2018 के बाद से इस साल सबसे अधिक है. साल 2018 में इसी अवधि के दौरान डेंगू के 137 मामले सामने आए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अगस्त महीने के दौरान ही दिल्ली में डेंगू के 72 मामले सामने आए, जोकि अब तक सामने आए कुल मामलों का 58 फीसदी है. सितंबर महीने के शुरुआती चार दिनों में डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया है. डेंगू के मच्छर साफ और स्थिर पानी में पैदा होते हैं, जबकि मलेरिया के मच्छर गंदे पानी में भी पनपते हैं.More Related News
