Delhi Curbs: दिल्ली में कोरोना विस्फोट के बाद 'येलो अलर्ट', सख्त किए गए प्रतिबंध, जानें- क्या खुला रहेगा और क्या बंद
ABP News
Delhi Coronavirus Updates: देश में ओमिक्रोन मरीजों की संख्या 655 तक पहुंच गई. दिल्ली में कोरोना विस्फोट के बाद येलो अलर्ट. दुकानें और मॉल सुबह 10 से रात 8 बजे तक ऑड ईवन तर्ज पर खुलेंगी.
Restrictions Return in Delhi: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर तमाम सरकारें सतर्क हो गई हैं. कई जगह नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया जा चुका है. लेकिन दिल्ली में कल से कई ऐसी पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं जिसे आप मिनी लॉकडाउन (Mini Lockdown) या फिर सेमी लॉकडाउन (Semi Lockdown) कह सकते हैं. दिल्ली में एक बार फिर सेमी लॉकडाउन जैसे हालात दिखने लगे हैं. राजधानी में येलो अलर्ट जारी (Yellow Alert) होने के साथ कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं.
दिल्ली में क्या खुला रहेगा और क्या बंद
More Related News