
Delhi: Corona Vaccination पर जारी हुए नए नियम, स्वास्थ्य मंत्री Satyendar Jain बोले- 'Lockdown की कोई संभावना नहीं'
Zee News
कोरोना वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि लोग वैक्सीनेशन में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. कई लोग टेक्नोलॉजी से परिचित नहीं है. अगर वो रजिस्टर्ड हो भी जाते हैं, तो भी समय पर वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच पाते.
नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन की अफवाहों पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं है. There were fewer cases earlier but it has increased now. So we have increased the number of testings and conducting 85,000-90,000 tests every day, which is more than 5% of the national average. We are also doing contact tracing & isolation: Delhi Health Minister Satyendar Jain People were facing difficulty in registration for vaccination, many people aren't tech-savvy. Even if they get registered they get busy & don't reach centers. So Govt has decided to keep 3 pm-9 pm as window when people can go for vaccination without registration: Delhi Health Min स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन करके देखा गया. लेकिन उसके पीछे लॉजिक ये था कि किसी को पता ही नहीं था कि कोरोना वायरस कैसे फैलता है. एक्सपर्ट्स का कहना था कि एक्टिविटी नहीं होगी, तो वायरस नहीं फैलेगा. लेकिन लॉकडाउन तो बढ़ता गया पर कोरोना खत्म नहीं हुआ.
Afanasy Nikitin India: इतिहास के पन्नों को पलटते हैं, तो हमें मालूम चलता है कि 1498 में वास्को-डी-गामा ने भारत के समुद्री रास्ते की खोज की थी. लेकिन सच तो यह है कि उससे करीब तीन दशक पहले, 1469 में एक रूसी व्यापारी अफनासी निकितिन महाराष्ट्र के तट पर कदम रख चुका था. बिना किसी सेना और बिना किसी बड़े जहाज के, निकितिन ने अकेले ही तीन समुद्रों को पार किया और भारत की संस्कृति को अपनी डायरी में समेट लिया.

Ajit Pawar plane crash: बारामती एयरपोर्ट पर हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार जिस विमान में सवार थे, वह देखते ही देखते मलबे में तब्दील हो गया. जिस Bombardier Learjet 45XR को आसमान का सबसे सुरक्षित विमान माना जाता था, वही आज मातम का सबब बन गया. इस विमान का इतिहास और इसकी तकनीकी खूबियां अब जांच के दायरे में हैं.

Indian Air Force refuelling aircraft: भारत के पास अभी सिर्फ 6 पुराने Il-78MKI विमान हैं जो 2003-2004 में उज्बेकिस्तान से लिए गए थे. पुर्जों की कमी की वजह से इनमें से आधे से ज्यादा विमान अक्सर मरम्मत के लिए खड़े रहते हैं. पिछले साल भारत ने अमेरिका की एक कंपनी से एक टैंकर विमान लीज पर लिया था, लेकिन उसके साथ अमेरिकी क्रू आता है, जो युद्ध के समय भारत के काम नहीं आ सकेगा. ऐसे में ये नए विमान नई ताकत बनेंगे.

Tejas-MK2 Rollout: राफेल डील के बीच इंडियन एयरफोर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. HAL-DRDO ने कमाल का काम करते हुए तेजस मार्क-2 को उड़ान के लिए तैयार कर दिया है. इसका इंटरनल रोलआउट पूरा हो चुका है. अब स्वदेशी मिडियम वेट फाइटर जेट ट्रायल फेज में एंट्री कर गया है. इसके बाद कुछ मंजूरियों के बाद फाइनल रोलआउट होगा, जो सार्वजनिक तौर पर किया जाएगा.

Project Kusha Air Defence System: प्रोजेक्ट कुशा पूरी तरह 'मेड इन इंडिया' होगा, जिससे युद्ध के समय हमें किसी और देश के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा. साथ ही, रूस या अमेरिका जैसे देशों को अरबों डॉलर नहीं देने पड़ेंगे. वहीं, इसमें ऐसी तकनीकें जोड़ी जा रही हैं जो आने वाले दशकों तक दुश्मन के किसी भी नए विमान को मार गिराने में सक्षम होंगी.

Astra MK-1 Missile Upgrade: DRDO इस अपग्रेड में मिसाइल के प्रोपल्शन सिस्टम, फ्लाइट प्रोफाइल और एनर्जी मैनेजमेंट को बेहतर बनाएगा. इसके साथ ही गाइडेंस सिस्टम में भी सुधार किया जाएगा. लंबी दूरी तक मिसाइल की रफ्तार और maneuverability बनी रहे. यह अपग्रेड मिसाइल के मूल डिजाइन में बड़े बदलाव के बिना किया जाएगा.







