
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी लेकिन बढ़ा मौत का आंकड़ा, जानें पिछले 24 घंटे का अपडेट
ABP News
Covid 19 In Delhi: दिल्ली में 24,383 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो गुरुवार के मुकाबले 4,484 केस कम है. हालांकि इस समयवाधि में मौत का आंकड़ा बढ़ गया है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (coronavirus in delhi) के मामलों में थोड़ी कमी आई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 24,383 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो गुरुवार के मुकाबले 4,484 केस कम है. हालांकि इस समयवाधि में मौत का आंकड़ा बढ़ गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड के चलते 34 लोगों की मौत हुई. इस दौरान जहां 26,236 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर गए तो दूसरी ओर दिल्ली में अभी भी 92,273 केस एक्टिव हैं.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 30.64 फीसदी पॉजिटिविटी रेट है. बुलेटिन में बताया गया है कुल एक्टिव केस में से 64,831 मरीज होम आइसोलेशन में हैं तो वहीं 12 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर्स (CHC) में और 601 मरीज कोविड केयर सेंटर्स(CCC) में हैं. वहीं 2446 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
